Hindi News

indianarrative

Online शॉपिंग पर होश उड़ाने वाला डिस्काउंट, 10 हजार का मग तो 26 हजार रुपये में बिकी प्लास्टिक की बाल्टी

plastic buckets for 26 thousand rupees

अभी तक आपने अपने घर में यूज की जा रही जितनी भी बाल्टियां खरीदी हैं उसकी कीमत कितनी होगी? ज्यादा से ज्यादा एक बाल्टी की कीमत 400रुपए होगी। जहां तक है तो यही होगी या इससे थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होगा, क्योंकि मंगल-बुध बाजार, या यूं कहें साप्ताहिक बाजार में आप इन्हें आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है एक बाल्टी जो इस वक्त Amazon पर बिक रही है उसकी कीमत बहुत हाई है। जी हां, गुलाबी रंग की इस बाल्टी को 25हजार रुपयों से भी ज्यादा है।

दुनिया की आखिरी बाल्टी तो नहीं थी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर विवेक राजू नाम के एक यूजर ने इस प्लास्टिक की बाल्टी की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने लिखा था कि अमेजन पर ये मिला है और मुझे नहीं पता कि क्या करूं? वैसे, 25,999की बाल्टी को देखकर अच्छे-भले आदमी का दिमाग काम करना बंद कर देगा। इस स्थिति में अगर विवेक राजू को कुछ समझ नहीं रहा है कि क्या करें। तो, कोई बड़ी बात नहीं होगी। वैसे भी 25,999की बाल्टी से नहाने और उसमें कपड़े धुलने का हिमाकत तो कोई भी नहीं करना चाहेगा। क्योंकि, इतनी महंगी प्लास्टिक बाल्टी पर एक छोटा सा भी स्क्रेच आ गया। तो, वो दर्द किसी महंगी कार पर आने वाले डेंट के जैसा ही होगा।

 वैसे, अमेजन पर बिक रही इस प्लास्टिक की बाल्टी की ऑनलाइन सेल के बारे में एक सबसे मारक बात ये भी थी कि केवल एक ही बाल्टी स्टॉक में बची थी। यानी बाकी का स्टॉक लोगों ने सस्ता समझ कर खरीद लिया होगा। इसे खरीदने वाली सभी लोगों को ग्रैंड सैल्यूट दिया जाना जरूरी है। वैसे, इसे खरीदने वाले टाटा-अंबानी-अडाणी ही कहे जाएंगे। क्योंकि, मात्र 25,999की बाल्टी खरीदना आम इंसान के बस की बात नहीं है। जब देश में महंगाई दर 15फीसदी हो। आटा-तेल के दाम आसमान छू रहे हों। तो, 25,999की बाल्टी खरीदने के लिए एसबीआई से लोन लेने की ही जरूरत पड़ेगी।

बता दें, कई बाक विक्रेताओं से अपने सामान को लिस्ट करते समय गलतियां हो जाती हैं। ऐसा ही यहां भी हुआ होगा। भले ही यह एक गड़बड़ की तरह लगता है, ट्विटर उपयोगकर्ता इन महंगे प्लास्टिक मग और एक बाल्टी के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और अमेजन को ट्रोल कर रहे हैं।