Hindi News

indianarrative

Android 12 Update: इस अपडेट से नए हो जाएंगे पुराने स्मार्टफोन! जानिए सबसे पहले किन डिवाइस में मिलेगा अपडेट

Android 12 अपडेट

महीनों की बीटा टेस्टिंग के बाद, गूगल ने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉइड के अगले वर्जन- Android 12 को जारी कर दिया है। गूगल ने आधिकारिक तौर पर Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने मई महीने में सबसे पहले Android 12 पर से पर्दा उठाया था और इसका बीटा (Beta) वर्जन जारी किया था। बीटा वर्जन सामने आते ही यूजर्स इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे।

एंड्रॉइड 12 एंड्रॉइड ओएस में अगला प्रमुख रिलीज़ है। यह अपडेट विजुअल रिवैम्प के साथ आता है जिसमें नई मटीरियल यू थीम, एक रिडिजाइन नोटिफिकेशन, एक नया प्राइवेसी डैशबोर्ड, प्राइवेसी इंडिकेटर्स और भी बहुत कुछ शामिल है। एंड्ऱॉयड डेवलेपर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, गूगल ने Android 12 को यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में इस बाकत की जानकारी दी कि अबतक 2।25 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसका बीटा वर्जन का इस्तेमाल किया है।

गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि सबसे पहले गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को Android 12 का अपडेट मिलेगा। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में Pixel Series के स्मार्टफोन के लिए नया OS अपडेट रोलआउट करेगी। हालांकि अभी तक इसकी डेट का खुलासा नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि किन स्मार्टफोन्स को मिलेगा सबसे पहले अपडेट

Google Pixel 5

Google Pixel 5a

Google Pixel 4

Google Pixel 4a 5G

Google Pixel 4a

Google Pixel 4XL

Google Pixel 3

Google Pixel 3XL

Google Pixel 3a

Google Pixel 2

Google Pixel 2XL

Android 12 में इस बार यूजर्स को प्राइवेसी फीचर का भी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को नया डिजाइन और कई कस्टमाइज फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।