Hindi News

indianarrative

Baba Vanga की भविष्यवाणियां हो रही सच साबित! 2023 को लेकर किए हैं खौफनाक खुलासे

Baba VaBaba Vanga Predictionsnga Predictions

बाबा वेंगा (Baba Vanga) ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 2022 में दुनिया एक बड़ी जंग देखेगी और हुआ भी सही। रूस-यूक्रेन युद्ध उनकी भविष्यवाणी को सही साबित कर दिया। साल 2022 वैसे भी बुरा ही रहा, यूरोप में भारी सूखा, यूक्रेन का युद्ध और जंगलों की आग ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2023 को लेकर जो भविष्यवाणियां हो की वो भी काफी ज्यादा डरावनी हैं। जी हां, दरअसल उनकी इन भविष्यवाणियों को सुन अब लोगों को डर लगने लगे हैं, क्योंकि उनके द्वारा पहले की गईं कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहें आने वाले साल पर टिकी हुई है। तो चलिए जानते हैं बाबा वेंगा की इन भविष्यवाणियों के बारे में…

बाबा वेंगा कौन हैं?

बाबा वेंगा दुनियाभर के तमाम भविष्यवक्ताओं में एक हैं। इनका नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था जोकि बुल्गारिया की एक फकीर महिला थीं, जिन्होंने अपना जीवन बुल्गारिया में कोझुह की पहाड़ों के रूपाइट इलाके में बिताया। बाद में ये बाबा वेंगा के नाम से प्रसिद्ध हुईं। साल 1911 में इनका जन्म हुआ था, लेकिन महज 12 साल की उम्र ही इनके आंखों की रोशनी चली गई और साल 1996 में 86 साल की आयु में इनका निधन हो गया। लेकिन मरने से पहले बाबा वेंगा ने दुनिया को लेकर 5079 तक की भविष्यावाणियां कर दी थी।

इसी कड़ी में हर साल बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं। साल 2023 को लेकर भी बाबा वेंगा ने कई खतरनाक भविष्यवाणियां की थी, जिसमें से कई भविष्यवाणियां सच साबित हो रही हैं। साल 2023 की शुरुआत के बाद अब तक 4 महीने बीत चुके हैं और फिलहाल मई का महीना चल रहा है। लेकिन इतने कम समय में ही बाबा वेंगा की कई भविष्यावाणियों में तीन भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी है। जानते हैं इन भविष्यवाणियों के बारे में।

यह भी पढ़े: लोगों की नींद उड़ा रही है Baba Vanga की ये खतरनाक भविष्यवाणियां,जानें कैसा रहेगा 2023

बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां हो चुकी सच

बेमौसम बारिश: बाबा वेंगा ने भारत के लिए यह भविष्यवाणी की थी कि, इस साल बेमौसम बरसात होगी और ऐसी बारिश होगी कि रेगिस्तान में भी बाढ़ जैसे हालत दिखने लगेंगे, जिसका असर भारत में देखने को मिल रहा है। इस साल ग्रीष्मकाल की शुरुआत में खूब बारिश हुई। अप्रैल के महीने में तो मानसून की तरह बारिश हुई और मई के पहले हफ्ते तक बूंदा बांदी रही वहीं इसी के साथ गर्मी में भी तापमान में गिरावट रही। बताया जा रहा है कि भारत में दशकों बाद ऐसी बेमौसम बरसात देखने को मिली। उत्तर भारत के कई राज्यों में भी बेमौसम बरसात का अनुमान लगाया गया है। बाबा वेंगा की सच हुई इस भविष्यवाणी से लोग भी हैरान हैं।

सौर तूफान: इसके अलावा बाबा वेंगा ने साल 2023 में बाबा वेंगा ने सौर सुनामी की भविष्यवाणी की थी। कुछ दिन पहले ही उनकी यह भविष्यवाणी भी सच साबित हुई। हाल ही में वैज्ञानिकों ने सूर्य में पृथ्वी से करीब 20 गुणा बड़े छेद की खोज की है और इससे निकले विकिरण का प्रभाव भारत में भी पड़ा।

तुर्किए भूकंप: बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 में तुर्किए में विनाशकारी भूकंप आएगा और बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी पर जैसे मानों मुहर लग गई। क्योंकि इसी साल तुर्किए और सीरिया में खतरनाक भूकंप आया, जिससे 50-55 हजार लोगों की जान चली गई।