Hindi News

indianarrative

गुदरी के लाल ने कर दिया ऐसा कमाल,जिसके मुरीद थे कभी Donald Trump

परिवार के साथ युवा साइंटिस्ट गोपाल जी

किसान के घर एक ऐसा लाल पैदा किया, जो ना सिर्फ़ देश दुनिया में अपना नाम रौशन किया, बल्कि उसके आविष्कार से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक काफी प्रभावित हुए ।बिहार के इस युवा वैज्ञानिक के साइंटिस्ट बनने के पीछे की कहानी बड़ा ही दिलचस्प है। किसान का यह बेटा ऐसा कुछ कारनामा कर दिया,जिसके बाद नासा की ओर उसे तीन ऑफ़र आया। हालांकि, नासा के इस ऑफ़र को इस युवा वैज्ञानिक ने ठुकरा दिया, और बिजली पर शोध करने के दौरान उसने कर दिया कई ज़रुरत की चीज़ों का आविष्कार।

दरअसल,बिहार के भागलपुर ज़िले के नवगछिया गांव में लगभग 2 दशक पूर्व किसान प्रेमरंजन कुमार के घर जन्म लिए इस बच्चे गोपाल जी के बारे में किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया होगा कि आने वाले समय में यह बच्चा विज्ञान के क्षेत्र में देश दुनिया मे अपना और अपने पिता का नाम रौशन करेगा। इस बच्चे में प्रतिभा इतनी कि 13 साल के उम्र में इस बालक ने केले के थंब से बिजली पैदा कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनके आविष्कार को ना सिर्फ़ सराहा, बल्कि इस युवा वैज्ञानिक को 2017 में अहमदाबाद स्थित इनोवेटिव फ़ाउंडेशन भेजा। इतना ही नहीं, इस युवा साइंटिस्ट को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा 40 युवा आईकॉन में भी शामिल कर लिया गया।

देश सेवा इनकी रगों में बहती है

इस युवा साइंटिस्ट की रगों में मानों देश सेवा बहती है। क्योंकि नासा में जाना या उसके अधीन काम करना हर वैज्ञानिक का सपना होता है,लेकिन गोपाल जी ने नासा से एक नहीं, तीन बार मिले ऑफ़र को ठुकरा दिया,क्योंकि उन्हें देश के लिए जो काम करना था।

दुनिया इसे ‘बनाना ब्यॉय’ के नाम से जानती है

युवा वैज्ञानिक गोपाल जी की लोकप्रियता इतनी कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े निर्देशक अब उनका बायोपिक बनाने की सोच रहे हैं। देश-दुनियां में उन्हें ‘बनाना ब्यॉय’ के नाम से जाना जाता है। फिलहाल ‘बनाना ब्यॉय’ गोपाल जी केले पर कई प्रकार के शोध कर रहे हैं। केले के पेड़ से पल्प तैयार कर इस युवा वैज्ञानिक ने प्लेट थाली का निर्माण किया है। वहीं,सिंगल यूज प्लास्टिक पर फ़िलहाल वह शोध कर रहे हैं। साथ ही आगे अन्य कई आविष्कार पाइपलाइन में है। गोपाल जी फ़िलवक्त ऐवोन पैफको नामक कंपनी में बतौर साइंटिस्ट काम कर रहे है।

यह भी पढ़ें :चंद्रयान 3 और आदित्य एल1 का लांच होगी एक बड़ी सफलता:ISRO चीफ

काफ़ी संघर्षों से भरा रहा गोपाल जी का जीवन

युवा साइंटिस्ट गोपाल जी का अब तक का जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा। खपरैल घर में पढ़ाई करते हुए उन्होंने कई आविष्कार कर दिए। यही वजह है कि गोपाल जी की जीवनी पर आधारित बॉलीवुड के फ़िल्म डायरेक्टर सिनेमा बनाने की सोच रहे हैं,और इसके लिए उनसे साइन भी करवा लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : देश का एक ऐसा ‘IIT Village’, जहां हर घर में है एक आईआईटीयन