Hindi News

indianarrative

Asia Cup 2022 अफगानिस्तान की जीत पर टिकीं भारत की उम्मीदें, वरना बाहर

Asia Cup 2022 में इंडिया की शर्मनाक हार

Asia Cup 2022 टीम इंडिया (Team india) को सुपर-4 के दूसरे मैच में श्रीलंका से भी करारी हार झेलनी पड़ी है। श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka national cricket team) ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से मिली हार का बदला सुपर 4 में लेते हुए शानदार वापसी की। जबकि इसके बाद टीम ने सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में भारत को भी हराकर एशिया कप (Asia Cup 2022) के फाइनल में पहुंचनी के दावे को मजबूत कर दिया है। एशिया कप (Asia Cup 2022) में लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया (Team India) लगभग टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो गई है।

वहीं अगर अब अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों टीम पाकिस्तान को हरा दें और भारत आखिरी मैच में बड़े अंतर से अफगानिस्तान को पटखनी दे, तब कहीं कोई समीकरण बन पाएगा। लेकिन ऐसा बेहद मुश्किल लग रहा है।

करो या मरो के मैच की बात करें तो भारत को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे। लेकिन, अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच आखिरी दो बॉल तक खींचा, बावजूद इसके टीम को जीत नहीं दिला पाए। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के बूते (41 गेंद पर 72 रन) आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर एक गेंद पहले लगातार तीसरा मैच जीता। पथुम निसांका (52) और कुसल मेंडिस (57) की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका की जीत की नींव रखी।

श्रीलंका को मैच जीतने के लिए आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच भारत की जद से बाहर ही कर दिया। पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा। श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और पाथुम निसांका ने तूफानी शुरूआत दिलाई और तेजी से 91 रन जोड़े।

ये भी पढ़े: अर्शदीप और आवेश खान की टीम इंडिया से छुट्टी! देखें कप्तान रोहित ने क्या कहा

पहली सफलता चहल ने दिलाई

श्रीलंका के पचास रन छठे ओवर में ही बन गए जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बन गया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हालांकि 12वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की। रविचंद्रन अश्विन ने धनुष्का गुणतिलका (1) को पवेलियन भेजा। श्रीलंका का स्कोर 14वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था। अगले ओवर में चहल ने मेंडिस को एलबीडबल्यू आउट किया।

रोहित के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

रोहित के आउट होने के बाद हालांकि भारतीय बल्लेबाज 63 रन ही बना पाये। एक समय भारत का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था जब रोहित आउट हुए। श्रीलंका की शुरूआत बहुत अच्छी रही जिसने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (6) और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली (0) को सस्ते में आउट किया। भारत का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 13 रन था।