T20World Cup 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, कंगारू टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए पहली बार चैंपियन बनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम जिने के बाद जमकर जश्न मनाते हए दिखा और इस बार जीत का ऐसा जश्न मनाया जो पहले कभी नहीं देखा गया है। जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जूते से जाम चढ़ाते दिखे और इसका वीडियो खुद ICC ने पोस्ट किया है।
टी 20 विश्व कप के टूर्नामेंट के 14 सालों के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया पहली बार ये खिताब अपने नाम की है। जित इतना बड़ा है तो जश्न भी अलग अंदाज में मनेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने T20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न ड्रेसिंग रूम खुशी के मारे खिलाड़ी जूते से जाम का मजा लेते दिखे। इसका वीडियो ICC ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो खिलाड़ियों को अपने जूते उतारते और फिर उसमें बीयर डालकर उसे पीते देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी इस जश्न में सरीक होते दिखे।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 ये रहे खबसे खतरनाक गेंदबाज
How's your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को ये खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की तूफानी पारियों ने मिचेल मार्श नाबाद 77 रनों की पारी खेली और वॉर्नर ने 53 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी अहम योगदान रहा, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटका दिया।