Hindi News

indianarrative

जिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम से निकाल रहा था बाहर, खड़े कर रहा था सवाल- उसी ने बनाया T20 चैंपियन

वार्नर ने ऐसे पलट दी बाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बात टी20 विश्व कप का खिताब अपना नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया को ये खिताब दिलाने में अहम भूमिका ऐसे खिलाड़ी ने निभाई है जिसे एक महीने पहले टीम में शामिल करने से आनाकानी हो रही थी और इसी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बना।

यह भी पढ़ें- T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T20 का चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टीम के लिए दमदार पारी खेली और टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला। उन्होंने 38 गेदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। उनकी ये पारी तब आई जब ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही ओवर में अपने कप्तान एरॉन फिंच को खो दिया था। उन्होंने मैन ऑफ द मैच चुने गए मिचेल मार्श के साथ 92 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। इस विश्व कप में वॉर्नर ने सात मैचों में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए। उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए।

यह भी पढ़ें- SRH का साथ छोड़ेंगे वीवीएस लक्ष्मण, दोस्त सौरव गांगुली ने दी नई जिम्मेदारी

फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया का सेमिफाइनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ था जिसमें भी वॉर्नर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन वो सिर्फ एक रन से अर्धशतक लगाने से चूक गए और उन्होंने 49 रनों को स्कोर बनाया जो पाकिस्तान का मात देने में अहम रहा। इस विश्व कप से पहले डेविड वॉर्नल आलोचकों के निशाने पर थे। आईपीएल में खराब फॉर्म के चलते उनसे कप्तानी भी छिन गई थी और अंतिम-11 में भी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन विश्व कप में वॉर्नर ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को जिताने के साथ ही खिताबी जीत के नायक भी बने।