सासें रोक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। भारतीय महिला टीम सीरीज का दूसरा वनडे हार गई। मैच भारत जीत चुका था, खिलाड़ियों ने जश्न भी मना लिया था, लेकिन अंपायर के फैसले ने मैच छीन लिया। जीत की दहलीज पर जरूर भारत खड़ा था, लेकिन एक नो बॉल ने पूरे गेम को पलटकर रख दिया और तीन मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली। धड़कने राेक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे। अंतिम गेंद पर केरी कैच आउट हो गईं। टीम इंडिया की खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगीं। लेकिन तीसरे अंपायर ने गेंद को नोबॉल दे दिया।
अब सोशल मीडिया पर अलग ही बवाल शुरू हो गया है। उस नो बॉल गेंद को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। अंपायर के फैसले को गलत बताया जा रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर तीन रनों की दरकार थी। गेंदबाजी कर रही थीं भारत की स्टार खिलाड़ी झूलन गोस्वामी। उन्होंने आखिरी गेंद ऐसी फेंकी कि मूनी शॉर्ट मारने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठीं। भारत ने तो जश्न मनाना शुरू भी कर दिया था, लेकिन फिर अंपायर ने खेल को बदलकर रख दिया। उस आखिरी गेंद पर थर्ड अंपायर की मदद ली गई और फिर उस गेंद को नो बॉल घोषित कर दिया गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को एक फ्री हिट मिल गई और फिर आखिरी गेंद पर दो रन बना मैच को अपने नाम कर लिया।
अब उस आखिरी गेंद को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोगों को मानना है कि थर्ड अंपायर ने एक लीगल डिलीवरी को नो बॉल करार दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Lisa Sthalekar ने अपनी तरफ से सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की हैं। वे खुद ये नहीं समझ पा रही हैं कि आखिरी गेंद को किस आधार पर नो बॉल दिया गया।
Tried my best to see if the no ball call was right. Picture on the left is Carey facing up for the last ball (waist blue line) Picture on the right is point of impact. Red line shows she is bent. Question is was the ball dipping enough? Plus my lines may not be exact science 🤷🏽♀️ pic.twitter.com/MLq5fVfxhM
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) September 24, 2021
मैच की बता करें तो भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 274 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार 26वीं जीत है। टीम 4 साल से मैच नहीं हारी है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 52 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बेथ मूनी (125*) और ताहलिया मैक्ग्रा (74) ने पांचवें विकेट के लिए 126 रन जोड़कर टीम को संभाला। मैक्ग्रा को ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने आउट किया। इसके बाद मूनी और निकोला केरी (39*) ने 97 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।