भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारत के धाकड़ बल्ले बाज रहे सुनील गावस्कर 10 जुलाई को अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जमाने में लिटिल मास्टर के फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी। उसी करोड़ों फैन से निकलती है गावस्कर की जिंदगी की कहानी।
दरअसल,प्रशंसकों में गावस्कर का इतना क्रेज था कि उस समय एक ऑटोग्राफ के लिए उनके फैन लालायित रहते थे। लेकिन क्या आपको पता कि गावस्कर उसी करोड़ों प्रशंसकों में से एक पर अपना दिल हार बैठे थे? गावस्कर खुद उस फैन के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे? आपको जानकर हैरानी होगी कि आख़िर वो कौन थी जिसपर अपना दिल हार बैठे थे गावस्कर?
गावस्कर की प्यार की इनसाइड स्टोरी
दरअसल, एक मैच के दौरान उनकी एक फैन उनसे ऑटोग्राफ लेने आई। लिटिल मास्टर ने ऑटोग्राफ दे दिया,लेकिन वो उसकी खूबसूरती पर क्लीन बोल्ड हो गए। अगले ही दिन गावस्कर ने उस लड़की को प्रपोज किया और अपना हमसफर बना लिया।
अपनी फैन पर दिल हार बैठे थे लिटिल मास्टर
10 जुलाई यानी कल लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर अपना 74 वां जन्मदिन मना रहे हैं,ऐसे में उनकी प्रेम कहानी की चर्चा भी जोरों पर है। सुनील गावस्कर की लव स्टोरी कुछ अलग रही। वो अपनी फैन से ही दिल्लगी कर बैठे।
गावस्कर की प्रशंसकों में से एक बेहद खूबसूरत महिला मार्शलीन मल्होत्रा थी,जो उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली थी। दोनों की पहली मुलाक़ात सन 1973 में हुई। उस समय एक मैच के दौरान मार्शलीन गावस्कर की सपोर्ट करने स्टेडियम आई थी। लंच ब्रेक के दौरान सुनील गावस्कर से मार्शलीन उनसे ऑटोग्राफ लेने आ गई, और उसी दौरान पहली नज़र में ही गावस्कर मन ही मन मार्शलीन पर फिदा हो गए थे।
परिवार के सामने मार्शलीन को गावस्कर ने किया प्रोपज
पहली मुलाक़ात में ऑटोग्राफ और मैच खत्म होते ही गावस्कर निकल पड़े मार्शलीन के घर। दरअसल,गावस्कर मार्शलीन मल्होत्रा का पता लगाकर उनसे मिलने उनके घर कानपुर पहुंच गए। कानपुर में ही गावस्कर ने मार्शलीन के घरवालों के सामने ही प्रपोज कर दिया और मार्शलीन से शादी करने की बात कह डाली।
परिवार वालों की रजामंदी से की दोनों ने शादी
मार्शलीन को प्रोज करने के बाद पूरे परिवार वालों की रजामंदी से गावस्कर ने 23 सितंबर 1974 को मार्शलीन मल्होत्रा संग शादी रचा ली।