Hindi News

indianarrative

IND vs SA T20 सीरीज: Kohli और Rohit जैसे सीनियर्स का कटा पत्ता, KL Rahul कैप्टन, अर्शदीप और उमरान मलिक को मौका

T20 New Squad IND vs SA

बीसीसीआई ने रविवार शाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड में होने वाले फाइनल टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के ठीक बाद नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जानी है। सीनियर्स खिलाड़ियों को इस घरेलू श्रृंखला में आराम दिया गया है। इस टीम की खास बात यह है कि टीम में आईपीएल में सनसनी फैलाने वाले उमरान मलिक को टीम में जगह दी गई है। जैसे-जैसे आईपीएल का क्रेज बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्रतिभावान क्रिकेटरों में परस्पर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती जा रही है। अगर एक खिलाड़ी का थोड़ा ढीला दिखाई देता है तो उसकी जगह लेने के लिए दूसरा तैयार दिखाई देता है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीमआईपीएल खत्म होने में अब बस गिनती के दिन रह गए हैं। यानी, इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में भारत के दिन लौटने वाले हैं। इधर इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होगा और उधर क्रिकेट की इंटरनेशनल पिच टीम इंडिया का एक्शन दिखना शुरू होगा। सबसे पहले सामना भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का करना है। साउथ अफ्रीका  की टीम 5 T20मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है। इस सीरीज के लिए उसने अपनी टीम की घोषणा कर दी है लेकिन भारतीय टीम का ऐलान  होना अभी बाकी था। आईपीएल 2022के प्लेऑफ मुकाबलों के शुरू होने से पहले ही भारत ने भी साउथ अफ्रीका से T20सीरीज खेलने वाली अपनी टीम पर मुहर लगा दी है। इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5टी20मैचों की सीरीज 9जून से शुरू होगी। कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बावजूद इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने बेहद संतुलित टीम चुनी है। टीम इंडिया के सेलेक्शन में अनुभव और युवा जोश के बीच सामंजस्य का खास ख्याल रखा है। कागजों पर दिख रही इस टीम से मैदान पर भी बेहतर करने की पूरी उम्मीद रहेगी। कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। टी-20 के लिए टीम इंडिया कुछ इस तरह होगी। कप्तान- केएल राहुल, ऋषभ पंत उपकप्तान, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पाण्डयास वैंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर, विश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खानस अर्शदीप सिंह, और उमरान मलिक।