Hindi News

indianarrative

Team India में MS Dhoni की वापसी! T-20 वर्ल्ड कप 2021 की कप्तानी करेंगे Virat Kohli, रोहित उप कप्तान

T20 WC 2021 टीम इंडिया में धोनी की वापसी!

ICC T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में सूर्यकुमार यादव और अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। वहीं शिखर धवन को झटका लगा है वो वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्रिकेट देखने वालों और धोनी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह आ रही है कि एमएस धोनी ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। धोनी टीम में एक नई भूमिका में वापस आए हैं। वो मैदान पर तो नहीं दिखाई देंगे  लेकिन ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के साथ रहेंगे। मतलब यह कि धोनी टीम इंडिया के मेंटौर बनाए गए हैं। 

टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है। अक्षर पटेल, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा चेहरों को भी टीम में जगह मिली है। स्टैंड बाई के तौर पर दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 17 अक्टूबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेला जाना है। यह टी20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में खेला जाना है। इस इवेंट में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2016 में खेला गया था। इस इवेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कुल 45 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाना है। ग्रुप-2 में भारत को रखा गया, जिसमें अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी हैं।

प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह है-

विराट कोहली(कप्तान) रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमारऔर मोहम्मद शमी!

रिजर्व: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर