Hindi News

indianarrative

अनिल कुंबले फिर से बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच, BCCI बढ़ाने वाली है विराट कोहली की मुश्किलें

कोहली-शास्त्री के जाते ही कुंबले के संपर्क में BCCI?

भारतीय टीम में कई बदलाव हो रहे हैं। कोच से लेकर कप्तान तक कई बदलाव हो रहे हैं या होने वाले हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि रवि शास्त्री के बाद भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पीनर अनिल कुंबले फिर से टीम के हेड कोच बन सकते हैं। बीसीसीआई उनके संपर्क में है। कुबंले के साथ वीवीएस लक्ष्मण भी रेस में हैं। आपको बता दे कि कुंबले ने 2016-17 एक साल के लिए टीम के कोच थे। उसके बाद शास्त्री ने जगह ले ली।

कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच कई चीजों को लेकर मतभेद थे। जिसके बाद कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था। इस नए घटनाक्रम से परिचित बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया, अनिल कुंबले के बाहर निकलने के प्रकरण में सुधार की आवश्यकता है। जिस तह से सीओए कोहली के दबाव में आकर उन्हें हटाया वह सही उदाहरण नहीं था। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर है कि क्या कुंबले और लक्ष्मण कोच के लिए आवेदन करने पर राजी होंगे।

आपको बता दें कि रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोचिंग छोड़ने की घोषणा कर दी है।  शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे। इस दौरान उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था। इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया। फिर 2017 में भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया।

न्यूजीलैण्ड की क्रिकेट टीम के वापस जाने से पाकिस्तान में हड़कम्प, शोएब अख्तर ने सुनाई खरी खोटी