न्यूजीलैंड का पूरा पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है। पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड को 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी थी। और इसकी शुरुआत रावलपिंडी में वनडे सीरीज से होनी थी जिसका आज आगाज था। लेकिन, पहले ही मैच में टॉस के 20 मिनट पहले जो हुआ, उसने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में खौफ आ गया है। इसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि उसकी सरकार और सिक्योरिटी एडवाइजर से मिली सलाह के बाद ये फैसला लिया गया। न्यूजीलैंड के इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है और देश के पूर्व क्रिकेट कीवी टीम को कोसने लगे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड द्वारा लिए गए फैसले पर बिफर गए हैं और उन्होंने कीवी बोर्ड को जमकर खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने न्यूजलैंड पर पाकिस्तान कि क्रिकेट को खत्म करने का आरोप मढ़ा है। अख्तर ने कई ट्वीट कर कीवी क्रिकेट को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने गुस्से में लिखा कि, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की क्रिकेट को खत्म कर दिया। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुछ प्वाइंट लिखे….
क्राइस्टचर्च अटैक में नौ पाकिस्तानी मारे गए थे।
पाकिस्तान न्यूजीलैंड के साथ खड़ा रहा।
पाकिस्तान ने कोविड के बुरे हालात में न्यूजीलैंड का दौरा किया वो भी तब जब न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने उस दौरे पर बुरा व्यवहार किया।
शोएब अख्तर यहीं नहीं रुके, उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि, यह बिना वैरीफाई की गई धमकियां थीं, इस पर चर्चा की जा सकती थी।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से बात की और आश्वासन दिया लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
पाकिस्तान ने सुरक्षित तरीके से साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पीएसएल की सफल मेजबानी की।
बताते चलें कि, दौरे को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने एक बयान जारी कर कहा कि, उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरा जारी रखना संभव नहीं है। मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए करारा झटका होगा जो कि शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वेपरि है और हमारा मानना है कि इसके लिए यही जिम्मेदारी भरा विकल्प है।
Also Read: Pak-NZ वन डे सीरीज रद्द! आतंकी हमले से बाल-बाल बची कीवी टीम
गौरतलब हो कि, पाकिस्तान की धरती पर 18 साल बाद पहुंची न्यूजीलैंड टीम पर एक बार फिर से आतंकी हमले की आशंका के चलते न्यूजीलैंड का पूरा पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है। पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड को 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी थी। और इसकी शुरुआत रावलपिंडी में वनडे सीरीज से होनी थी जिसका आज आगाज था।