Hindi News

indianarrative

Pak-NZ वन डे सीरीज रद्द! आतंकी हमले से बाल-बाल बची कीवी टीम, पूरी बस उड़ाने की थी साजिश

न्यूजीलैण्ड टीम पर आतंकी हमले की आशंका

न्यूजीलैंड टीम पर आतंकी हमले की आशंका के बाद टॉस से आधे घंटे पहले मैच को रद्द कर दिया गया है। यह टीम पाकिस्तान की धरती पर 18 साल बाद पहुंची थी। न्यूजीलैंड टीम पर 2009 में पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से इस क्रिकेट टीम ने लंबे समय तक पाकिस्तानी जमीन से अपनी दूरी बना लगी थी। और अब इमरान खान के नए पाकिस्तान में एक बार फिर से यह देखने को मिल रहा है कि 18 साल बाद भी विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा जस की तस है।

Also Read: 18 साल बाद Pakistan की धरती पर कदम रखी ये Cricket Team

होटले के कमरों में ही हैं खिलाड़ी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है, पहला वनडे अब से कुछ ही देर बाद रावलपिंडी में होथा था। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो टीम आतंकी हमले की आशंका है जिसके चलते खिलाड़ियों को अपने होटल के कमरों में ही रूकने की हिदायत दी गई है। ये घटना टॉस से 20 मिनट पहले घटी।

रावलपिंडी में मचे बवाल के चलते खिलाड़ी फिलहाल अपने होटल में ही हैं और मैदान में दर्शकों की भी एंट्री नहीं कराई गई है। पाकिस्तान में अचानक इस तरह के फिर से हालात उपजने से न्यूजीलैंड का दौरा संकट में पड़ता नजर आ रहा है। अब टॉस कब होगा, मैच होगा या नहीं, इसे लेकर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे सीरीज रावलपिंडी में ही खेली जानी थी।

पहले भी आतंकी हमले से दहल चुकी है न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऊपर 18 साल पहले लाहौर में आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से ये क्रिकेट टीम अब पाकिस्तान पहुंची थी। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम बनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची है, 2003 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। और अब एक बार फिर से टीम के ऊपर आतंकी हमले की आशंका से पाकिस्तान के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।