Hindi News

indianarrative

Sourav Ganguly को हुआ कोरोना, कोलकाता के Woodlands Hospital में भर्ती

courtesy google

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वो कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि गांगुली की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी। आपको बता दें कि गांगुली इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हाल ही में उन्हें कुछ दिल से जुड़ी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी।

सौरव गांगुली की हेल्थ को लेकर बीसीसीआई ने बताया कि उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। सौरव गांगुली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और सभी पेशेवर गतिविधियों में भाग लेते हुए लगातार यात्रा कर रहे हैं। आपको बता दें, पिछले कुछ हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6359 केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 6,450 लोग ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 75,456 है। रिकवरी रेट 98.40 प्रतितश है। देश में ओमीक्रोन केस की संख्या 653 है।

यह भी पढ़ें- KL Rahul को लग्जरी गाड़ियों का शौक, Style से करते है ड्राइव, देखें उनका जबरदस्त कार कलेक्शन