बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वो कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि गांगुली की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी। आपको बता दें कि गांगुली इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हाल ही में उन्हें कुछ दिल से जुड़ी समस्याओं के बाद उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी की गई थी।
Former India captain Sourav Ganguly tests positive for Covid#BREAKINGNEWS: https://t.co/s3K8IZBBdg pic.twitter.com/tAVatRShRd
— IndiaToday (@IndiaToday) December 28, 2021
सौरव गांगुली की हेल्थ को लेकर बीसीसीआई ने बताया कि उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। सौरव गांगुली कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं और सभी पेशेवर गतिविधियों में भाग लेते हुए लगातार यात्रा कर रहे हैं। आपको बता दें, पिछले कुछ हफ्तों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
COVID19 | India reports 6,358 new cases and 6,450 recoveries in the last 24 hours. Active caseload currently stands at 75,456. Recovery Rate currently at 98.40%
Omicron case tally stands at 653. pic.twitter.com/pMAf8ahcKZ
— ANI (@ANI) December 28, 2021
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6359 केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 6,450 लोग ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 75,456 है। रिकवरी रेट 98.40 प्रतितश है। देश में ओमीक्रोन केस की संख्या 653 है।
यह भी पढ़ें- KL Rahul को लग्जरी गाड़ियों का शौक, Style से करते है ड्राइव, देखें उनका जबरदस्त कार कलेक्शन