Hindi News

indianarrative

इतने साल बाद स्वतंत्रता दिवस से पहले Mahi ने बदला अपना Insta DP, बोले- ‘भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं’

Mahi बोले 'भाग्य है मेरा मैं एक भारतीय हूं'

15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे। जिसका जश्म अभी से पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मन रहा है। पूरा देश स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और हर घर, सड़क, चौराहा तिरंगे के रंग से रंग गया है। पीएम मोदी का हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोग अपने घरों में तिरंगा लगाकर देश के हर्षोल्लास को बढ़ा रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी लंबे समय के बाद इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो बदला है। जिसमें उन्होंने तिरंगे के साथ एक खूबसूरत संदेश शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले धोनी ने लंबे समय बाद इंस्टाग्राम की अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। उनके द्वारा लगाई गई फोटो में तीन भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अंग्रेजी, संस्कृत और हिंदी में लिखा है कि 'भाग्य है मेरा, मैं एक भारतीय हूं'। वहीं संस्कृत में लिखा है, 'धन्य: अस्मि भारतत्वेन'। उन्होंने पिछले साल जनवरी 2021 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने फॉर्म हाउस में स्ट्राबेरी की खेती का वीडियो शेयर किया था।

माही ने दो साल पहले 15 अगस्त 2020 को अचानक ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ एक वीडियो बनाकर 'मैं पल दो पल का शयर हूं' के गीत के साथ अपनी बात कहने की कोशिश की थी। इस वीडियो को धोनी ने पोस्ट करते हुए लिखा था 'मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद, 7 बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर समझें। माही भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन, क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम अब भी बरकरार है। किसी न किसी रूप में वो टीम इंडिया से जुड़े रहते हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटोर बने थे तो वहीं इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान वह भारतीय खिलाड़ियों से उनके ड्रेसिंग रूम में नजर आए थे।