Hindi News

indianarrative

Dhoni के इस धुरंधर ने IPL 2021 के बीच में ही लिया संन्यास, मैदान पर अब नहीं दिखेगा जलवा

चेन्नई सुपरकिंग्स के इस धुरंधर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

आईपीएल 2021 के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है।

मोईन अली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर 26 सितंबर को रात में ही आ गई थी लेकिन तब कहा गया था कि वे जल्द ही इस बारे में ऐलान करेंगे। अभी आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे मोईन अली ने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा कि वे 34 साल के हो चुके हैं और जब तक हो सके क्रिकेट खेलना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट शानदार होता है लेकिन इसे झेलना काफी मुश्किल रहता है।

श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में डेब्यू करने वाले मोईन अली ने इंग्लैंक के लिए इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने अपनी 111 पारियों में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इसके असावा उन्होंने कुल 195 विकेट भी उन्होंने झटके हैं। उन्होंने पांच बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया।

मोईन अली ने अपने संन्यास को लेकर कहा कि, टेस्ट क्रिकेट काफी शानदार है, जब आपका दिन अच्छा होता है तो यह किसी भी फॉर्मेट से बेहतर होता है। इसमें काफी सुकून मिलता है। मैंने टेस्ट क्रिकेट का काफी मजा लिया लेकिन वह इंटेंसिटी कभी कभार ज्यादा हो जाता है और मुझे लगता है कि मैं काफी खेल चुका हूं और जो जैसा भी र उससे खुश हूं।

बता दें कि, मोई अली ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल टेस्ट में हैट्रिक भी ली थी। संन्यास के बाद उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, 2019 में टेस्ट टीम से बाहर किए जाने और कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलने से वे टूट गए थे। इसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान लगाने पर जोर दिया। हालांकि, उन्होंने अपने टेस्ट करियर पर खुशी जताई। मोईन अली ने कहा कि अगर उन्हें बैटिंग में ऊपर उतारा जाता तो बेहतर रहता। नीचे उतारकर उन्हें एत तरह से वेस्ट किया गया।