Hindi News

indianarrative

भारत ने Asia Cup 2022 में पाकिस्तान को धूल चटाई, PM मोदी ने दी बधाई

हार्दिक पाण्डया के सिक्सर से मैच फिनिश किया, जीत फिक्स की

भारत  ने एशिया कप 2022 (Asia cup2022) के दूसरे मैच में रोमाचंक मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। एशिया कप 2022 (Asia cup2022) के भारत के  इस मैच को पूरा हिंदुस्तान टकटकी लगा कर देख रहा था। खास बात तो यह कि एशिया कप 2022 (Asia cup2022) में पाकिस्तान के साथ भारत के इस मैच को पीएम मोदी भी देख रहे थे। टीम इंडिया के जीतते ही पीएम मोदी ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई का ट्वीट पर किया। पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से दिल्ली-मुंबई समेत पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर आए। भारत माता की जय और इंडिया-इंडिया के नारे लगाते और जश्न मनाते दिखे। वहीं पाकिस्तान में मायूसी थी।

इस मैच में पहले भुवनेश्वर ने पाकिस्तान की टीम को ट्विन टॉवर की तरह ध्वस्त किया तो वहीं। केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों पर 33 रन बना कर जीत की आशा जगा दी थी लेकिन वो आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही बोल्ड आउट हो गए।

पाकिस्तान को हराने के साथ ही हैट्रिक उम्मीदें और बढ़ीं

इस विकेट से भारतीय प्रशंसकों की आशाएं धूमल हो गई थी लेकिन उनके स्थान पर खेलने आए दिनेश कार्तिक ने एक रन देकर स्ट्राइक हार्दिक पाण्डया को दी और हार्दिक पाण्डया ने सिक्सर लगा कर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों को खुशी मनाने का मौका दे दिया। एशिया कप में पाकिस्तान और इंडिया 10 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें से 9 बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।