कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, मगर इससे पहले ही भारत को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले तो 5 भारतीय खिलाड़ी डोपिंग के कारण बाहर हो गए थे। फिर गोल्ड मेडल के मजबूत दावेदार नीरज चोपड़ा चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। वहीं अब दो महिला क्रिकेटरों के कोरोना की चपेट में आने से भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई है। टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर और सलामी बल्लेबाज़ एस मेघना को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है और वे टीम के साथ बर्मिंघम नहीं गई हैं। ये दोनों खिलाड़ी फ़िलहाल बेंगलुरू में क्वारंटीन हैं।
दो क्रिकेटर कोरोना की चपेट में
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है और इस मैच से पहले ही भारत को दो बड़े झटके लग गए हैं। वहीं टीम इंडिया रविवार सुबह बर्मिंघम के लिए रवाना हो हुई गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले एक ही सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। वहीं दूसरे तरफ भारतीय ओलिंपिक संघ के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते बताया था कि पूजा वस्त्रकार और मेघना कोरोना की चपेट में आ गई हैं और दोनों भारत में ही हैं।
क्या पूजा और मेघना की जल्द होगी वापसी?
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा और मेघना तभी टीम से जुड़ सकती हैं, जब दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी। भारतीय टीम कॉमनवेल्थ में अपना पहला मैच 29 जुलाई को 7 बार वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जा रही है। ऐसे में इन दोनों के पहले मैच में खेलने की गुंजाइश बहुत कम दिखाई दे रही है जो भारत के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रलिया की चुनौती का सामना करने के दूसरा मैच 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ है और टीम का आखिरी लीग मैच 3 अगस्त को बारबडोस के खिलाफ होाग। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच 3 अगस्त को खेलेगी। कॉमनवेल्थ गेम्स में उतरने से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इसे लेकर हम उत्सुक हैं। हमें काफी बार इसे अनुभव करने का मौका नहीं मिलता। ओपनिंग सेरेमनी हम सभी के लिए खास होने वाली है।