आईपीएल के कल के मैच में बड़ा उलटफेर हुआ। मजबूत मानी जा रही दिल्ली केकेआर से हार गई। आखिरी ओवर में जैसे-तैसे केकेआऱ ने दिल्ली को हरा दिया। अब फाइनल में केकेआर और चेन्नई भिड़ेंगे। दिल्ली के युवा कप्तान ऋषभ पंत इस हार के बाद बेहद निराश दिखे। सवालों के जवाब देते हुए उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। नम आंखें, झुकी नजरें और भरी आवाज के साथ वह फिर भी इस जिम्मेदारी को निभाते रहे। गेंदबाजों के बूते की गई वापसी को उन्होंने सराहा। फैंस से वादा किया कि अगले साल और मजबूती से टीम वापसी करेगी।
ऋषभ पंत ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछे कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं तो मेरे पास कोई जवाब नहीं है। छह विकेट गिरने के बाद हमें विश्वास था कि हम मैच को आगे ले जाएंगे, लेकिन हम नहीं कर पाए। उन्होंने मध्य ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की, हम स्ट्राइक को रोटेट नहीं कर पाए। इस सीजन में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, जो भी हुआ हो हम सीखते हैं, उम्मीद है हम अगले सीजन अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
136 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अंतिम चार ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स ने न सिर्फ पांच विकेट चटकाए बल्कि दर्शकों की सांसें भी तेज कर दी थी। एक गेंद पहले तीन विकेट की यह जीत आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होगी।