Hindi News

indianarrative

28 चौके और 30 छक्के, 13 साल के लड़के ने सिर्फ दो घंटे में ठोक दिया 331 रन

28 चौके और 30 छक्के, 13 साल के लड़के ने दो घंटे में ठोक दिया 331 रन

भारत प्रतिभाओं से भरा देश है। यहां हर शहर, हर गली, हर मोहल्ले में होनहार लड़के मिल जाएंगे। ऐसे ही एक लड़का है दिल्ली का मोहक कुमार जो खबरों में बना हुआ है। दरअसल मोहक ने 40 ओवरों की क्रिकेट में अपनी बैटिंग से तूफान ला दिया है। युवा क्रिकेटर ने 137 मिनट तक बैटिंग की और 125 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 331रन ठोके। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 28 चौके और 30 छक्के उड़ाए।

दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी के क्रिकेटर मोहक कुमार ने यह पारी सोमवार को खेली। ड्रीम चेज़र कप अंडर-13क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर-13के खिलाफ मोहक ने 125गेंदों में 331रन बनाए। कुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उस वक्त दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने अपने सलामी बल्लेबाजों को बोर्ड पर सिर्फ 5रन से गंवा दिया था। मोहक ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू की। उन्होंने 28 चौके और 30 छक्कों की मदद से 137मिनट में 264.80के स्ट्राइक रेट से से 331 रन ठोके। 

दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट अकादमी ने अपने 40 ओवरों में कुल 576/7 का स्कोर बनाया। जवाब में एंड्योरेंस क्रिकेट अकादमी अंडर-13 के मेधांश ने भी शानदार पारी खेली और 53 गेंदों पर 126 रन बनाए।