महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2021 में धमाका चालू है। इस बार धोनी पूरी तरह से जीत के ट्रैक पर चल रहे हैं, इस सीजन की अंकतालिका में सीएसके टॉप पर है। CSK की सफलता का राज का माही ने खुलासा किया है।
शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद धोनी ने लगातार जीत का राज खोला है। माही ने बताया है कि उनकी टीम का सिंपल फंडा है और वही उनकी कामयाबी का मंत्र है। माही ने अपनी टीम के हर खिलाड़ी को उसका रोल बता रखा है, उन्होंने उसकी जिम्मेदारी तय कर रखी है। टीम के हर एक सदस्य को पहले से ही अपने रोल और उसे कब क्या करना है ये पता है और यही वजह है कि उनकी टीम जीत रही है।
मही के टीम के हीरो इस वक्त डीजे ब्रावो हैं, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 अहम विकेट चटका कर मैच के हीरो बने थे। विराट और पडिक्कल की जोड़ी को ब्रावो ने ही तोड़ा। माही अक्सर ब्रावो का इस्तेमाल डेथ ओवर्स में करते हैं, लेकिन इस मैच में पिच को देखते हुए उन्होंने उनकी भूमिका बदल दी जिसके बारे में माही ने मैच के बाद जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि, पिच धीमी थी, ऐसे में मुझे ब्रावो को जल्दी लगाना पड़ा। क्योंकि ब्रावो को अटैक पर लाने में मैं जितना देर करता मुश्किलें और बढ़ती। इसलिए मैंने बीच के ओवरों में स्पिनर्स से ना कराकर ब्रावो को गेंद थमाई। धोनी की इस चाल पर ब्रावो पूरी तरह से खरे उतरे।
माही ने बॉलर्स के साथ-साथ टीम के ओपनर्स को भी अपना रोल दे रखा है। उन्हें भी पता है कि कब क्या करना है। उन्हें टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो कि इस सीजन रुतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसी की जोड़ी ने किया। दोनों ने अब तक खेले 9 मैचों में 450 रन जोड़े हैं।