टी20 वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया। ये मैच जोरदार टक्कर से भरपूर रहा। इस मैच के बाद पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। इस मैच के बाद भारत में भी बहस हो रही है। ट्विटर के मैदान में भी कई दिग्गज इस मैच को लेकर आपस में भिड़ते नजर आए। ऐसे ही दो दिग्गज थे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर।
पूरा मामला मैच के ओवर से जुड़ा हुआ है जब गेंदबाजी करने के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज आए। इस ओवर में गेंद हफीज के हाथ से छूट गई और दो टप्पे खाकर बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर तक पहुंची। डेविड वार्नर ने बिना कोई रहमी दिखाए इस गेंद पर छक्का जड़ दिया। बाद में अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल भी घोषित कर दी और अगली गेंद फ्री हिट हो गई। कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डेविड वार्नर के इस शॉट को खेल भावना के खिलाफ बताया। गंभीर ने एक ट्वीट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन को टैग कर अपनी बात कही।
गौतम की इस बात से दिग्विजय सिंह को पता नहीं क्या मिर्ची लगी कि उन्होंने इस पूर्व क्रिकेटर को खरी-खोटी सुना डाली। असल में 49 रनों के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर को अंपायर ने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान की गेंद पर कॉट बिहाइंड दे दिया। वॉर्नर ने रिव्यू लेना उचित नहीं समझा और वापस पैवेलियन चल दिए। बाद में रीप्ले के दौरान स्पष्ट हुआ कि गेंद और बल्ले का संपर्क में नहीं हुआ था।
इस बात का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए गौतम गंभीर से पूछा कि गौतम गंभीर जी, आपने गेंदबाज के हाथ से फिसली गेंद पर छक्का जड़ने के लिए वार्नर की नैतिकता पर सवाल उठाए थे। बिना रिव्यू लिए उनके वॉक-ऑफ कर जाने पर आपको क्या कहना है? हालांकि दिग्विजय की यह ट्वीट उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है। वजह तमाम ट्विटर यूजर्स ने उन्हें इस पर अच्छा-खास सुना डाला है।