Hindi News

indianarrative

न्यूजीलैण्ड के बाद इंग्लैण्ड ने भी इमरान खान के मुंह पर जड़ा तमाचा, पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से किया इंकार

England Cancelled Pakistan Tour

पाकिस्तान, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सोमवार की शाम एक और बड़ा झटका लगा है। यह झटका इंग्लैण्ड ने दिया है। इंग्लैण्ड ने अपनी क्रिकेट टीम का पाकिस्तान क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान ट्विटर पर किया है। इंग्लैण्ड ने भी पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर अपना दौरा रद्द किया है। ध्यान रहे कि पाकिस्तान पहुंचकर न्यूजीलैण्ड की टीम को दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैण्ड की टीम को होटल के बाहर कदम रखते ही हमले की थ्रेट मिली थी।  

इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को अगले महीने अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी ने अब अपनी दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। ईसीबी ने सोमवार ट्विटर पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड की मेंस टीम को पाकिस्तान टूर पर दो टी20मैच खेलने थे जबकि वुमेंस टीम को दो टी20और तीन वनडे मैच खेलने थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी हाल ही में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पहले वनडे से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था और दौरा कैंसल कर दिया था।

 इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को पाकिस्तान की टीम के साथ रावलपिंडी में 13और 14अक्टूबर को दो टी20इंटरनेशनल मैच खेलने थे। इंग्लिश वुमेंस टीम को साथ ही 17, 19और 21अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी थी। ईसीबी ने कहा कि 2022में मेन्स फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के हिस्से के रूप में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए उसकी लंबी प्रतिबद्धता थी क्योंकि उसने अक्टूबर में दो अतिरिक्त टी20विश्व कप वार्म अप गेम खेलने के लिए सहमति व्यक्त की थी, जिसमें डबल हेडर के साथ मेंस टीम के अलावा वुमेंस टीम का भी दौरा शामिल था।

बोर्ड ने कहा, ' ईसीबी बोर्ड ने इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान में इंग्लैंड महिला और पुरुष टीमों के खेलने पर चर्चा की थी, लेकिन अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोर्ड ने स्वेच्छा से दोनों टीमों को अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर जाने देने का फैसला किया है। हमारे लिए खिलाड़ियों की और सपोर्ट स्टाफ की मानसिक और शारीरिक भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम जानते हैं कि इस क्षेत्र की यात्रा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।'