Hindi News

indianarrative

MS Dhoni के दोस्त ने T20 World Cup में भारत के प्रदर्शन कही ये बात, विराट पर दिया बड़ा बयान

Team India

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में औसत प्रदर्शन किया। अपना पहला दोनों मैच हारने के बाद भारत इस टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर पाया और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया। सोमवार को भारत ने नामीबिया के खिलाफ इस विश्व कप का अपना आखिरी मैच खेला और जीत के साथ विदाई ली। विश्व कप से पहले भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन सेमीफाइनल के पहले ही बाहर जाने से सभी हैरान रह गए। इन्हीं लोगों में से एक हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा फाफ डु प्लेसी। उन्होंने कहा है कि भारत को सेमीफाइनल से पहले टूर्नामेंट से बाहर होते देखने की उम्मीद उन्होंने नहीं की थी।

फाफ डु प्लेसी ने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं। मेरे लिए भारतीय टीम फेवरेट थी… वह इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार थी, लेकिन ये टी20 विश्व कप काफी मुश्किल रहा है। कई सारी टीमें थीं और फिर सीधे सेमीफाइनल में पहुंचना था। अगर आपका एक मैच भी खराब होता है तो आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हो। इसलिए अंतिम-4 में जगह बनाना काफी मुश्किल था। लेकिन मैं भारत और वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में देखना चाहता था।

विराट कोहली ने पहले ही बता दिया था कि वह इस विश्व कप के बाद टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। डु प्लेसी ने विराट कोहली की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने कप्तान के तौर पर जो हासिल किया है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। डु प्लेसी ने कहा, “वह काफी लंबे समय तक कप्तान रहे हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। लंबे समय तक इस काम में रहना, उनके रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। उन्होंने शानदार तरीके से टीम की कप्तानी की है। मुझे लगता है कि विराट इस टीम को कुछ अलग देते हैं, जो उनकी विरासत रहेगी। वो लड़ने की भावना, वो जुनून वह इसे अच्छे से संभालते हैं। यह उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है।