पाकिस्तान की टीम टी 20 वर्ल्ड कप में कहर मचाए हुए है। अपने दोनों मैच जीतकर पाक टीम अपने ग्रुप में टॉप पर है। पहले मैच में भारत को हराया इसके बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पाक टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है। अब पाकिस्तान के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है। जिस कोच ने भारत को वर्ल्ड कप दियाया, जिसने कोहली-रोहित जैसे कई खिलाड़ियों को तरासा वो अब पाकिस्तान का कोच बन सकता है। खबर की मानी तो साउथ अफ्रीका के गैरी कस्टर्न पाकिस्तान के अगले कोच बन सकते हैं।
वहीं कस्टर्न के अलावा इस रेस में विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सामन कैटिज और दो बार इंग्लैंड के कोच रह चुके पीटर मोरेस के नाम भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा विदेशी कोच रखने की पक्ष में हैं। कस्टर्न इससे पहले भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2008 से 2011 तक ये जिम्मेदारी संभाली थी। उन्हीं के कोच रहते टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप जीता था। उन्हीं के कोच रहते भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 बनी थी। कस्टर्न आईपीएल में आरसीबी के साथ भी काम कर चुके हैं और उस समय कोहली टीम के कप्तान थे।
इस समय पाकिस्तान के कोच ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को भी बैटिंग कोच के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। रमीज राजा की बोर्ड में एंट्री के बाद विश्व कप से पहले मिस्बाह उल हक ने टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने भी अपना पद छोड़ दिया था।