Hindi News

indianarrative

IPL 2021 शुरू होने से पहले ही Team India के इस प्लेयर ने मारी पलटी, 5 साल तक जिस टीम के लिए खेला उसी को छोड़ा

IPL 2021 शुरू होने से पहले ही Team India के इस प्लेयर ने मारी पलटी

आईपीएल शुरू होने में अब चंद दिन बचे है। 19 सितबंर को आईपीएल के दूसरे फेज का पहला मैच खेला जाएगा। इस बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने सबको चौंका दिया है। चौंका इस लिए दिया क्योंकि उन्होंने ऐन मौके पर टीम बदल ली है। भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी आईपीएल 2021 में नहीं खेल रहे हैं। वे रणजी और घरेलू टूर्नामेंट खेलेंगे।  इस कड़ी में हनुमा विहारी ने बड़ी जानकारी दी है। वे आगामी रणजी ट्रॉफी  और बाकी टूर्नामेंट में बदली हुई टीम से खेलेंगे। वे अब हैदराबाद टीम का हिस्सा बन गए हैं। अभी तक वे आंध्रा के लिए खेल रहे थे।

हनुमा विहारी पांच साल तक हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। वे करीब छह महीने बाद घर आए हैं। भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से पहले वे काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हनुमा विहारी ने ये जानकारी खुद दी है।

विहारी ने जानकारी देते हुए कहा, सभी को मैं यह जानकारी दे रहा हूं कि मैं आंध्र क्रिकेट एसोसिएसन से अच्छे रिश्ते के साथ अलग हो रहा हूं। मुझे पिछले पांच साल के दौरान आंध्रा की कप्तानी और इसका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। हम एक टीम के रूप में तैयार हुए और इस पर हमें काफी गर्व है। मैं अपने भी टीम साथियों, कोच और एसोसिएशन के लोगों का लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद कहता हूं। मैं आने वाले सीजन में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा रहूंगा।

 

हनुमा विहारी ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 94 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 55 की औसत से 7261 रन बनाए हैं। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 शतक और 37 अर्धशतक हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में हनुमा ने 80 मैच में 42.87 की औसत से 3001 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम चार शतक और 20 फिफ्टी हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद हनुमा ने 2018 में इंग्लैंड दौरे से अपना टेस्ट करियर शुरू किया था। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट खेले हैं और 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं। यहां एक शतक और चार फिफ्टी वे लगा चुके हैं।