Hindi News

indianarrative

1996 के बाद पाकिस्तान को ICC ने दिया खास मौका, देखें भारत की ओर कैसा रहा रुख

COURTESY GOOGLE

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने मंगलवार को आगामी इवेंट के एफटीपी का ऐलान किया। भारत को 2031 तक तीन मेजबानी मिली है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा। पाकिस्तान को 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी का मौका मिला है। पाकिस्तान को 2025 आईसीसी इवेंट का होस्ट बनाया गया है। आईसीसी के बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी। साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया। यह उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी।

घोषणा के अनुसार भारत आगामी कुछ सालों में आईसीसी की तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है जिसमें 2026 टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप शामिल है। भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा। इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा। विश्व कप 1996 का सह मेजबान पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है। चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार ब्रिटेन में 2017 में हुआ था और इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद आईसीसी कैलेंडर में वापसी होगी।

आगामी आईसीसी आयोजनों की मेजबानी

2024 टी20 वर्ल्ड कप – अमेरिका और वेस्ट इंडीज

2025 चैंपियंस ट्रॉफी – पाकिस्तान

2026 टी20 वर्ल्ड कप – भारत और श्रीलंका

2027 विश्व कप – दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया

2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

2029 चैंपियंस ट्रॉफी – भारत

2030 टी20 वर्ल्ड कप – इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड

2031 विश्व कप – भारत और बांग्लादेश