पाकिस्तान के हाथों हार के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया का सबकुछ दाव पर लगा है। टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल की राह आसान करना है तो हर हाल में कीवी टीम को 31 अक्टूबर यानी आज होने वाले मैच में हराना होगा। इसके साथ ही अगर विराट टीम न्यूजीलैंड को हराती है तो वह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इतिहास रचने में कामयाब रहेगी क्योंकि, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में अब तक हरा नहीं पाई है।
यह भी पढ़ें- T20 WC 2021: आग उगल रहा बाबर का बल्ला, कोहली के रिकॉर्ड का कर रहा है खात्मा
इसमें टॉस की भी अहम भूमिक हो सकती है क्योंकि, अगर विराट कोहली टॉस जीतते हैं तो उन्हें पहले फील्डिंग करनी चाहिए। क्योंकि, यूएई में इस दौरान देखने को मिला है कि शाम वाले मैचों की दूसरी पारी में गेंदबाजी आसान नहीं होती है। ऐसे में विराट अगर टॉस जीतते हैं और फील्डिंग चुनते हैं तो कीवि टीमों के खिलाफ इतिहास रचने के साथ ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बिना रन बनाए ही आउट हो गए और केएल राहुल तीन रन बनाकर चलते बने। ये दोनों बल्लेबाज ओपनर हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ इन्हीं के कंधों पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होगी क्योंकि, अगर ये ऐसी धमाकेदार पारी की शुरुआत करें तो टीम को सुरक्षित कर दे तो बाद में सूर्यकुमार, विराट और पंत के कंधों पर ज्यादा भार नहीं होगा और वो खुल कर खेलेंगे। इसके साथ ही टीम का बड़ा स्कोर होगा जिसकी वजह से बुमराह को बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में आसानी होगी।
हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर सवाल हो रहा है लेकिन विराट कोहली भी उन्हें फिट बता रहे हैं, वो नेट में बॉलिंग करते हुए नजर आ चुके हैं। हालांकि, यहां पर विराट को शार्दुल ठाकुर को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहा। शार्दुल ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं यानी की विराट अगर इन्हें टीम में शामिल करते हैं तो ये भी वही वाली भूमिका निभाएंगे जो हार्दिक पांड्या का है। यानी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी।
अब बात आती है लेफ्ट हैंडर्स गेंदबज की जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया इससे उलझी रही है। चैंपियंस ट्रोफी-2017 में मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान), वनडे वर्ल्ड कप-2016 के सेमीफाइनल में ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) और मौजूदा टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) भारत की हार का कारण बने। और अब फिर से न्यूजीलैंड से मैच है जहां पर टीम इंडिया का सामना ट्रेंट बोल्ट और सेंटरनर लेफ्ट हैंडर्स से होगा। हालांकि, रोहित शर्मा अगर सही पारी खेल गए तो टीम को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- T20 WC: न्यूजीलैंड से मैच के पहले भड़के कोहली, शमी को टारगेट करने वालों की लगा दी क्लास
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज बुमराह, भुवनेश्वर, शमी और जडेजा जैसे बड़े गेंदबाज होने के बाद भी टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले पाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारत को जीतना है तो पावर प्ले में एक से अधिक विकेट निकालने होंगे, जिससे कीवी टीम पर दबाव बनाया जा सके। बुमराह, शमी ही नहीं, स्पिनर्स को भी विकेट लेना होगा।