Hindi News

indianarrative

Virat Kohli की तूफानी पारी में उड़ा बांग्लादेश,शतको के मामले में तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड

Virat Kohli odi century

Ind vs Ban: खरबूजा को देख, खरबूजा रंग बदलता है। ये कहावत केवल सुनी ही थी, लेकिन आज देख भी ली। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे भले ही ईशान किशन के दोहरे शतक के लिए याद रखा जाएगा, लेकिन अब इस मैच में विराट कोहली ने भी कमाल कर दिया। अगस्त 2019 यानी 3 साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट में शतक जड़ा। कोहली ने 91 गेंद में 113 रन की जबरदस्त पारी खेली। शतक पूरा करने के बाद चीकू के चेहरे की चमक, मुस्कुराहत देखते ही बन रही थी।

किंग कोहली ने खेली शानदार पारी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी 113 रन की पारी में 124.17 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 2 छक्के उड़ाए। दूसरी छोर पर धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जब वनडे का दोहरा शतक पूरा किया तो उसके बाद किंग कोहली ने भी गियर बदला और तेजी से रन बनाने शुरू किए। विराट कोहली का विकेट शाकिब-अल-हसन ने तब लिया, जब वह इनसाइड आउट शॉट मारना चाहते थे, लेकिन खराब टाइमिंग के चलते मेहदी हसन मिराज को कैच थमा बैठे।

ये भी पढ़े: बांग्लादेश दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटेंगे Rohit Sharma, दो और खिलाड़ी हुए बाहर

पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से आखिरी वनडे शतक वेस्टइंटडीज के खिलाफ आया था। पोर्ट ऑफ स्पेन में उन्होंने यह सेंचुरी जमाई थी। तब किंग कोहली ने 99 गेंद में नाबाद 114 रन बनाए थे। अपनी कप्तानी में टीम को जीत भी दिलाई थी। तब से लेकर आज तक उन्होंने कई फिफ्टी ठोकी। तीन बार तो 80 के ऊपर का स्कोर भी खड़ा किया, लेकिन शतक नहीं पूरा कर पा रहे थे।

तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में सेंचुरी बनाते ही विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया। अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से आगे निकल गए हैं। यह विराट की इंटरनेशनल सर्किट में 72वीं सेंचुरी थी। इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 664 इंटरनेशनल मैच में कुल 100 सेंचुरी जमाई हैं। दूसरे नंबर पर विराट हैं, जिन्होंने 482 मैच में 72 शतक पूरे किए। रिकी पोंटिंग अब 560 मैच में 71 इंटरनेशनल शतक के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।