Hindi News

indianarrative

IND vs ENG 1st T20: इंग्लैंड के छक्के छुड़ाने के लिए Rohit Sahrma इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दाव- देखें कैसी है प्लेइंग XI

ऐसी हो सकती है Team India

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 7 जुलाई यानी आज साउथैम्पटन के द रोज बाउल मौदान पर पूरी जोश के साथ उतरेगी। इस मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल टीम में वापसी करेंगे। इस सीरीज के पहले मैच में टीम का सारा भार रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाला है क्योंकि, एक ओर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ नहीं हैं तो दूसरी ओर अनुभवी खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया को कमी महसूस होगी। मुख्य खिलाड़ी विराट कोहलीस जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नहीं खेल रहे हैं।

दरअसल, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में पांचवां टेस्ट मैच खेला था। इस मैच के खत्म होने और पहले टी20 के बीच महज एक दिन का अंतर था। इसलिए हेड कोच द्रविड़ समेत विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर 9 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टी20 के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। आखिरी मैच सीरीज का 10 जुलाई को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस मैच से लंबे समय बाद टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे।

रोहति शर्मा के अलावा दीपक हुड्डा टीम का हिस्सा बन सकते हैं। कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे और संजू सैमसन व सूर्यकुमार यादव के ऊपर तीसरे व चौथे नंबर की जिम्मेदारी होगी। आयरलैंड सीरीज में कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या की भूमिका पर भी नजरें होंगी। राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का इंतजार करना पड़ सकता है गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के साथ आवेश संभाल सकते हैं। स्पिन की बागडोर युजवेंद्र चहल के हाथों में होगी। हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

भारत की Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

इंग्लैंड की Playing 11

जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपली, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन।