भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महामुकाबला देखने को मिलेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट न्यूजीलैंड की मेजबानी में होगा। टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से होगा वहीं फाइनल 3 अप्रैल को खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच ये मुकाबला 6 मार्च को तौरंगा के बे ओवल मैदान में खेला जाएगा।
Women's World Cup 2022 Schedule pic.twitter.com/NjoauyPZ0N
— Behind Cricket (@behindCric8) December 14, 2021
आईसीसी ने अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 4 मार्च से वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा और पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। 4 से 3 अप्रैल तक न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, तौरंगा और वेलिंग्टन में मैचों का आयोजन होगा।
The line-up is complete! Here is the official tournament schedule for the ICC Women’s Cricket World Cup 2022.
We're starting at @BayOvalNZ v West Indies in the opening match 🏏
🎫 https://t.co/sH1nLUs7gg@cricketworldcup#CWC22 #WITHTHEWHITEFERNS pic.twitter.com/UcFCbBSZql
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) December 14, 2021
यह भी पढ़ें- कुंडली पर 'केतु' ने डाली काली नजर तो झेलनी पड़ सकती है घातक परेशानी, इन उपायों से ऐसे दूर करें
वेलिंग्टन में पहला सेमीफाइनल जबकि क्राइस्टचर्च में दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दो सालों के बाद पहली बार वुमेंस क्रिकेट के किसी ग्लोबल इवेंट का आयोजन होगा। इससे पहले आखिरी बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से ठीक पहले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। भारत ने अभी तक एक बार भी वुमेंस वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया है। भारतीय टीम इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंची है लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।