Hindi News

indianarrative

Virat Kohli की नीदें उड़ाने आ रहे दक्षिण अफ्रीकी टीम में ये खतरनाक खिलाड़ी, अकेले कईयों पर भारी

courtesy google

26 दिसंबर को वन डे सीरीज में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी। इस सीरीज के लिए विराट सेना पूरी तरह से तैयार है। भारत के पास एक रिकॉर्ड है कि उससे साउथ अफ्रीका एक भी मैच जीत नहीं पाई है। लेकिन इस बार की बात अलग है, क्योंकि टीम इंडिया के सामने इस बार धुरंधर खिलाड़ी है, जिन्होंने विराट कोहली की नीदें उड़ा दी है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका अपनी 21 सदस्यीय टीम की घोषणा कर चुका है। जिसमें तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला और विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेलटन के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया हैं। 
 
डीन एल्गर की कप्तानी वाली टीम में तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को भी जगह मिली है जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला था। इनके अलावा, अनुभवी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया की टीम में वापसी हुई है। उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था। ग्लेनटन स्टुरमैन और प्रेनलान सुब्रायेन की भी टीम में वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वैरिएंट पाए जाने के बाद अब पहला टेस्ट मैच एक सप्ताह बाद 26 दिसंबर से शुरू होगा। 
 
कोविड-19 का नया स्वरूप मिलने के कारण एक समय सीरीज पर ही खतरा मंडरा रहा था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) दोनों ने कहा कि सीरीज कार्यक्रम में कुछ बदलावों के साथ खेली जाएगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। भारत दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीतने की भी कोशिश करेगा। पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी तथा मूल कार्यक्रम का हिस्सा रहे चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन बाद में किया जाएगा।