Hindi News

indianarrative

IND vs WI 2nd T20: पुराने अंदाज में लौटे विराट कोहली, खुश हुए नए कप्तान- बोलें अब आएगा मजा!

पुराने अंदाज में लौटे विराट कोहली

टीम इंडिया ने दूसरे T20I इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 अजेय की बढ़त बना ली है। शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखाई। इस पारी में कोहली को वही पुराना अंदाज दिखा जिसमें वो गेंदबाजों पर हावी होकर रन बनाते थे। कोहली अपनी पारी से बेहद खुश हैं। इसके साथ ही उनके इस अंदाज से कप्तान रोहित शर्मा भी काफी इम्प्रेस हुए हैं।

Also Read: Ind vs WI T20 टीम इंडिया ने कैच ड्रॉप किए मगर मैच के साथ सीरीज पर भी किया कब्जा

विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्शकतरों की मदद से 5 विकेट पर टीम इंडिया ने 184 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन पर रोक दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की यह 100वीं जीत है। जीत के बाद कैप्टन रोहित ने विराट की शानदार बल्लेबाजी के लिए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I मैच में विराट की पारी टीम के लिए काफी अहम थी। रोहित शर्मा ने कहा है कि, विराट कोहली की पारी हमारे लिए काफी अहम थी। जिस तरह उन्होंने शुरुआत की उससे मेरे ऊपर से दबाव पूरी तरह से हट गया। हमने पहले दो ओवर में अच्छा स्टार्ट नहीं किया। फिर कोहली क्रीज पर आए और ऐसे शॉट खेलने लगे जो देखने में काफी खूबसूरत थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ जब खेलते हैं तो हमेशा डर लगता है। हम जानते थे कि उनके लिए चेज करना थोड़ा मुश्किल होगा। हम लोग पूरी तैयारी से थे और दबाव में हमने बेहतर किया।

Also Read: इस दिग्गज क्रिकेटर ने खिलाड़ियों पर उठाए सवाल, कहा- अब नहीं करते ज्यादा मेहनत

बता दें कि, विराट कोहली ने 41 गेंदों में सात चौंकों और एक छक्के की मदद से 52 रन ठोकें। वहीं, ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के मदद से 52 रन बनाएं। इन दोनों के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी सिर्फ 18 गेंदों पर 33 रनों की अहम पारी खेली। रोहित शर्मा ने कहा कि, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बेहतर तरीके से फिनिश किया। वेंकटेश अय्यर के इम्प्रूवमेंट से काफी खुश हूं। वेंकटेश ने अपने स्किल्स को बैक किया और यही एक कप्तान अपने खिलाड़ी से चाहता है। आखिर में वेंकटेश एक ओवर डालना भी चाहते थे। हमें अपनी टीम में ऐसे कैरेक्टर की जरूरत है। हालांकि मैदान पर आज हमारी फील्डिंग थोड़ी ढीली रही, जो निराशाजनक है। अगर हमने कुछ कैच लपके होते तो मैच अलग ही होता।