Hindi News

indianarrative

इस दिग्गज क्रिकेटर ने खिलाड़ियों पर उठाए सवाल, कहा- अब नहीं करते ज्यादा मेहनत

इस दिग्गज क्रिकेटर ने खिलाड़ियों पर उठाए सवाल

आईपीएल की नीलामी में कई क्रिकेटरों को मोटी रकम दी जाती है। इस बार आपीएल 2022की भी नीलामी में 11खिलाड़ियों को 10करोड़ से ज्यादा की कीमत मिली है और दर्जनों खिलाड़ियों को 1से 10करोड़ के बीच में रकम मिलने वाले है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेना काफी अहम है। क्योंकि, इसके जरिए उन्हें वित्तीय सुरक्षा मिलती है। लेकिन आईपीएल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कहा जाता है कि वो आस-पास अपनी राष्ट्रीय घरेलू टीमों के लिए पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं करते। इस तरक की अटकलें पर अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कहा है कि, आईपीएल को देखते हुए संभवतः कुछ खिलाड़ी अपना पूरा दम नहीं लगाते, ताकि वे चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर न हो जाएं।

Also Read: IND vs WI: हिटमैन ने ईडन गार्डन्स मैदान पर बनाया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, Virat Kohli को भी छोड़ा पीछे

बता दें कि, आईपीएल नीलामी के बाद और टूर्नामेंट में शुरू होने में काफी समय है और इस दौरान टीम इंडिया के साथ ही अन्य टीमों के भी कई मुकाबले होने हैं। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेटर भी व्यस्त हैं। खास तौर पर भारत के घरेलू क्रिकेटरों को रणजी ट्रॉफी में अपने-अपने राज्यों की टीमों के लिए अपना दम दिखाना है। ऐसे में अगर इस दौरान कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है और आईपएल में नहीं खेल पाता है, तो उसको वह रकम नहीं मिलेगी, जो आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उसे खरीदने के लिए खर्ची थी।

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी बात रखते हुए टीओआई अखबार के लिए अपने कॉलम में लिखा है कि, (IPL) नीलामी सभी खिलाड़ियों के लिए जिंदगी बदलने वाली होती है क्योंकि ये उनके और उनके परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य के रास्ते खोलती है। ऐसे में इसकी भी आशंका बनी रहती है कि कई खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए खेलते उतनी ज्यादा मेहनत न करें, खास तौर पर जब आईपीएल आस-पास ही हो।

Also Read: रोहित शर्मा से बोले विराट कोहली- 'गा*** पर लगी है बॉल', सुन कैप्टन ने उड़े होश, देखें Video

गौरतलब हो कि, इस बार इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 551 करोड़ से ज्यादा की रकम 10 फ्रेंचाइजियों ने खरीदी, जिसमें 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इसमें 67 खिलाड़ी विदेशी हैं। वहीं कई खिलाड़ी भारत के घरेलू सिस्टम का हिस्सा हैं, जो 20 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच में बिके हैं।