पांच मैचों की टी20सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 191रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने 20ओवर में छह विकेट खोकर 190रन बनाए। इस मौच में कप्तान रोहति शर्मा और दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। काफी समय बाद रोहित शर्मा का छक्का-चौका देखने को मिला। एक ओवर विकेट भी गिर रहे थे तो दूसरी ओर रोहित शर्मा अपनी तूफानी पारी भी खेल रहे थे। लेकिन, 64रन बनाने के बाद वो आउट हो गए। उनके आउट होने से कैरेबियाई काफी खुश नजर आ रहे थे। लेकिन, दिनेश कार्तिक ने उनकी इस खुशी को जल्द ही मातम में बदल दिया। क्योंकि, उन्होंने आखिरी के दो ओवरों में जो तबाही मचाई उससे विंडीज के गेंदबाजों का बुखार ही उतर गया।
आखिरी के कुछ ओवरों में दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान कार्तिक ने जमकर चौके-छक्कों लगाए। जिससे भारत ने 20ओवर में छह विकेट खोकर 190रन बनाए। कार्तिक (41नाबाद, 19रन, 4चौके और 2छक्के) और अश्विन (13नाबाद) के बीच 25गेंदों में 52रनों की अटूट साझेदारी हुई। दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर में जेसन होल्डर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। इस ओवर में अश्विन ने भी एक छक्का उड़ाया था। इसके बाद आखिरी ओवर करने आए ओबेड मैकॉय को कार्तिक ने एक छक्का और 2चौके उड़ाए।
कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। भारत का स्कोर जब 88 रनों पर था तभी टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा और पंत को जाना पड़ा। उनके बाद हार्दिक पांड्या आए। कुछ ही समय में पांड्या भी चलते बन। 12 ओवर के बाद भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 104 रन बनाए। छठे स्थान पर आए रविंद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन 15वें ओवर में होल्डर की गेंद पर कप्तान रोहित ने सात चौके और दो छक्कों की मदद से 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे भारत को 127 रनों पर पांचवां झटका लगा। 16वें ओवर में जोसेफ ने जडेजा (16) को अपना शिकार बनाया। लेकिन, इसके बाद दिनेश कार्तिक ने जो तबाही मचाई उससे विंडीज टीम का सारा बुखार उतर गया।