Hindi News

indianarrative

Ind Vs Aus: शिखा पांडे ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, गेंद देखकर पूरी दुनिया हैरान, देखें वीडियो

शिखा पांडे ने फेंकी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के मैच में शिखा पांडे ने कमाल कर दिया है। इस मैच में शिखा ने ऐसी गेंद फेंकी की उसे बॉल ऑफ सेंचुरी कहा जा रहा है। हालांकि इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई। शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने मैच आखिरी ओवर में जाकर जीत लिया।

शिखा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर एलिसा हीली को क्लीन बोल्ड किया। गेंद ने टप्पा खाने के बाद जिस तरह कांटा बदला उससे हीली को संभलने का बिल्कुल ही मौका नहीं मिला। भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने तो इसे महिला क्रिकेट की बॉल ऑफ द सेंचुरी करार दे दिया। आईसीसी ने भी ट्वीट कर शिखा पांडे की इस बॉल की तारीफ की और एलिसा हिली के विकेट की तस्वीर ट्वीट की। 

 

 

स मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 28 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19।1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत के टारगेट को हासिल कर लिया। ताहिला मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शिखा पांडे ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट लिए।