Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट रद्द, फिजियो के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार

मैनचेस्टर टेस्ट टला, कोरोना ने किया खेल!

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना था जिसे रद्द कर दिया गया है। कोरोना के साए के बीच बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। मैच के रद्द होते ही भारत ये सीरीज 2-1 से जीत गया है। टीम इंडिया ने इस तरह से इंग्लैंड में एतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। भारत ने चौथे टेस्ट को जीतकर 2-1 से बढ़त बना ली थी। 

ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक भी शुक्रवार को मैच की शुरुआत नहीं होगी। भारतीय टीम के फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद BCCI और ECB के बीच लगातार बातचीत चल रही है। मैच किस दिन से खेला जाएगा इसकी घोषणा का इंतजार है। इस बीच कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया है कि पहले दिन का खेल नहीं होगा।

 

बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।  इस बीच टीम में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया था। असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार भी पांचवें टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले गुरुवार को ECB और BCCI के बीच टीम इंडिया के दूसरे फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर बैठक चली थी। माना जा रहा है कि टेस्ट मैच के आगाज को टालने का फैसला उसी कड़ी का एक हिस्सा है।

रवींद्र जडेजा की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और बहन के बीच छिड़ी जंग, जानें क्या है वजह