शिखर धवन के कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में भारत ने धमाल मचा दिया है। तीसरा वनडे भारत के नाम हुआ और साथ ही पहली बार उसने वेस्ट इंडीज में खेली वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया। भारतीय टीम ने तीसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम से 119रन से जीता है। इसी के साथ 3-0से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया। शिखर धवन, चहल और गिल की इस तीसरे वनडे में अहम भूमिका रही।
मैच पर बारिश के साये के चलते डकवर्थ लुईस नियम से खेल हुआ। भारत की पोर्ट ऑफ स्पेन में ये लगातार 12वीं वनडे जीत है। उसे यहां आखिरी बार हार 2007के वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के हाथों मिली थी। तीसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्ट इंडीज को 35ओवर में 257रन बनाने का टारगेट मिला। लेकिन कैरेबियाई टीम 26ओवर में 137रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने बारिश के बाद बदले कंडीशन का पूरा फायदा उठाया, जिसका असर वेस्ट इंडीज की टीम पर देखने को मिला।
वेस्ट इंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। सबसे ज्यादा 42-42रन कप्तान निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग ने मारे। भारत की ओर से चहल, सिराज और शार्दुल ठाकुर ने जमकर प्रदर्शन दिखाया। युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 4ओवर गेंदबाजी की और 17रन देकर 4विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने 3ओवर में 14रन दिए और 2विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने भी 5ओवर में 17रन देकर 2विकेट लिया। इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को भी 1-1विकेट मिला। इन गेंदबाजों ने क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई।
उधर बल्लेबाजी में भी भारत ने ओपनिंग करते हुए धणाल मचा दिया। धवन और गिल ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े। शिखर धवन 74 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए जो कि इस सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है। शुभमन गिल 98 गेंदों पर 98 रन की नाबाद पारी खेली। बारिश के चलते भारतीय टीम ने सिर्फ 36 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें 3 विकेट खोकर 226 रन बनाए।