Hindi News

indianarrative

IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने अफ्रीका को चटाई धूल, 113 रन से हराया, जीत के हीरो बने शमी

courtesy google

भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट जीत का इतिहास रच दिया। बारिश के कारण मैच का दूसरा दिन रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते ड्रॉ की संभावना ज्यादा बन रही थी। इसके बाद भी भारतीय टीम पांचवें दिन 113 रनों के बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में ही हरा दिया। टीम की जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजों ने चौथी पारी में अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट अपने नाम किया। 305 रनों के लक्ष्य कि पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। भारत की सेंचुरियन के मैदान पर यह पहली टेस्ट जीत है।

वहीं मोहम्मद सिराज और आर अश्विन को 2-2 सफलता हाथ लगी। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें को केएल राहुल ने पहली पारी में 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल ने भी 60 रनों की पारी खेली थी। अजिंक्य रहाणे 48 और कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाए थे। दूसरी पारी में केएल राहुल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज 20 रनों की ऑकड़ा पार नहीं कर पाया था। इसके बाद भी टीम इंडिया 113 रनों के बड़े अंतर से जीती है। भारत का मिडिल ऑर्डर फेल रहा। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

विराट कोहली के बल्ले से इस साल की आखिरी पारी में भी शतक नहीं निकला। उनका आखिरी शतक 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। कोहली ने पिछली 60 पारियों और 768 दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है। 2021 में विराट ने 11 टेस्ट मैचों में 28.21 की औसत से कुल 536 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने पिछली 43 पारियों से शतक नहीं लगाया है।

भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वान डेर डुसेन, तेम्बा बाउमा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli चुलबुले भी और एंग्री यंग मैन भी, डांस पर फिदा हुए पुजारा तो अग्रेशन देख घबराए अंपायर