Hindi News

indianarrative

Ind vs SL: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को किया पस्त, दूसरे मैच में 10 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

भारतीय महिला टीम की जीत

भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम मैच में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। महिला टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद दूसरा वनडे मैच भी 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 बढ़त हासिल कर ली है। आज खेले गए दूसरे मैच में भारत की ओर से स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को पस्त कर दिया।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनड़े मैच आज पल्लेकेले में खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शुरुआत से लेकर अंत तक श्रीलंका पर अपना दबदबा बनाए रखा, और अपने शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका के पसीने छूटाते हुए 10 विकेट से हरा दिया। भारतीय महिलाs टीम जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की आगे हो गई है। भारत की ओपनर्स जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 174 रन की साझेदारी की, जिससे भारत ने 25 दशमलव 4 ओवर में ही श्रीलंका को पस्त कर दिया। स्मृति ने 83 गेंदों पर नाबाद 94 तो वहीं शेफाली ने 71 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए।

वहीं मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए रेणुका सिंह ने महस 10 ओवर में 1 मेडन और 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किये। इसके साथ ही मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने भी 2-2 विकेट हासिल किये। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने 50 ओवर में 173 रन बनाकर भारत के सामने हथियार डाल दिए।

स्मृति और शेफाली ने श्रीलंका को किया पस्त

श्रीलंका द्वारा दिये गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 25 दशमलव 4 ओवरों में ही 10 विकेट से भारत को जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज पर अब कब्जा कर लिया है।

आज भारत की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद भारत की चिंता दूर होते नजर आ रही है। क्योंकि काफी समय से स्मृति और शेफाली की बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा था। सीरीज का आखिरी वनडे मैच 7 जुलाई को खेले जाएंगे।