Hindi News

indianarrative

T20 World Cup 2021: देखें, टीम इंडिया को लेकर इस पाकिस्तनी क्रिकेटर ने कही बड़ी बात, पाकिस्तानी दे रहे गालियां

T20 World Cup 2021

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। फिलहाल सभी टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही है। भारत ने अपने दोनों प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान अपना दूसरा मैच साउथ अफ्रीका से हार गया है। आपको मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को इस वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मैच में भिड़ने वाले हैं। दोनों देशों में क्रिकेट के दिवाने अपनी-अपनी टीम की जीत के दम भर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजामाम उल हक भारत से ज्यादा प्रभावित हैं। हक को लगता है कि भारत का पलड़ा इसबार भी भारी है। इंजमाम के इस बायान से पाकिस्तान के लोग खफा हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर गाली दें रहे हैं।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'किसी भी टूर्नामेंट में यह नहीं कहा जा सकता है कि यह टीम खिताब को जीतेगी। बल्कि यह देखा जाता है कि किस टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं। मेरी राय में इस टूर्नामेंट में बाकी टीमों के मुकाबले भारतीय टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं खासतौर पर इन कंडिशंस में। उनके पास टी-20 फॉर्मेट के अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वॉर्मअप मैच में आसनी के साथ जीत दर्ज की। उपमहाद्वीप की इन तरह कि पिचों पर भारतीय टीम विश्व की सबसे खतरनाक टीम है। आज भी हम देखें तो उन्होंने 155 रनों का लक्ष्य आसानी से चेज किया और उनको विराट कोहली की जरूरत तक नहीं पड़ी।'

भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान का मैच फाइनल से पहले फाइनल मैच जैसा है। इस तरह की हाइप किसी और मुकाबले की नहीं होती है। यहां तक कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ खेलकर शुरुआत और टूर्नामेंट का अंत किया था और दोनों ही मैच फाइनल की तरह थे। जो टीम इस मैच को जीतेगी उसका हौसला बढ़ जाएगा और उनके ऊपर से 50 प्रतिशत दबाव कम हो जाएगा।'