आईपीएल 2022 ऑक्शन में हर्षल पटेल (Harshal Patel IPL 2022Auction) को 10.75 करोड़ रुपये मिले हैं। यह भारी-भरकम रकम उन्हें आरसीबी ने दी है। यानी अब वो आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलेंगे। उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाज और बैंगलोर के बीच काफी मुकाबला हुआ। लेकिन आखिर में बैंगलोर ने बाजी मार ली।
हर्षल पटेल पहले भी आरसीबी का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2021 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अब बैंगलोर ने उन्हें पांच गुना से ज्यादा रकम देकर अपने साथ लिया है। 2021 में हर्षल को दो करोड़ रुपये मिलते थे। वे पिछले सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आईपीएल 2022 ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने सबसे पहले हर्षल पटेल के लिए दांव लगाया।
उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन पर दांव लगाया और अपना बैडल नीचे ही नहीं किया। ऐसे में बोली तुरंत ही चार करोड़ रुपए तक पहुंचई। लेकिन आरसीबी 4.40 करोड़ ने दावं लगाया और इसके बाद सीएसके ने खुद को अलग कर लिया। लेकिन तभी सनराइजर्स हैदराबाद बोली में कूद पड़ा। दोनों के बीच बोली लंबी चली औऱ 10 करोड़ तक पहुंच गई। जिसके बाद हैदराबाद ने हाथ खींच लिया और 10.75 करोड़ रुपए में हर्षल को ले लिया।
Joining RCB’s #ClassOf2022:
Name: Harshal Patel
Price: 10.75 CRWelcome back to the family! 🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPLMegaAuction #IPL2022 pic.twitter.com/XlRpd9gKIy
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 12, 2022
आईपीएल में हर्षल पटे के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 63 मैच खेले हैं और इनमें 78 विकेट लिए हैं। 27 रन देकर पांच विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसके साथ ही वो आईपीएल में हैट्रिक भी ले चुके हैं।