Hindi News

indianarrative

IPL 2021 Final, CSK vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीता, धोनी की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

CSK vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीता

आईपीएल 2021 सीजन का सबसे बड़ा और सबसे आखिरी मुकाबला आ गया है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज फाइनल मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, CSK के कप्तान एमएस धोनी भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।

बता दें कि, आज चेन्नई चौथी और कोलकाता तीसरी बार आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। कोलकाता 2012 और 2014 में और चेन्नई 2010, 2011 तथा 2018 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर),रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली, जॉश हेजलवुड।

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

ऑयन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।