इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे फेज का आगाज रविवार से हो रहा है। पहला मैच से रोमंचक होने वाला है। ओपनिंग मैच में पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और तीन बार आईपीएल खिताब पर कब्जा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। एक तरफ धोनी तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा होंगे।
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलते हैं। दुबई में आज दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो दोनों के दिमाग में एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड भी जेहन में होंगे। ये दो ऐसी टीमें हैं, जिनका आईपीएल में प्रदर्शन बाकी सभी टीमों के खिलाफ जबरदस्त है, लेकिन जब आपस में टक्कर की बात होती है, तो हर किसी को लगता है कि शायद कांटे का मुकाबला होगा, लेकिन ऐसा है नहीं। मुंबई ने हमेशा ही CSK पर अपनी बादशाहत कायम की है। दोनों टीमों के बीच IPL में 32 बार टक्कर हुई है, जिसमें से मुंबई ने 19 जीत के साथ जबरदस्त बढ़त हासिल की है। वहीं चेन्नई ने सिर्फ 13 बार जीत दर्ज की है। इसके बावजूद हर दिन एक नया मुकाबला है और नतीजा किसी भी ओर जा सकता है।
पिछले सात मुकाबलों की बात करें तो मुंबई ने 6 मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 के पहले फेज में जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तब रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से धूल चटाई थी। फिलहाल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर है। चेन्नई ने अपने सात मुकाबलों में से 5 जीते और दो में हार मिली। वहीं मुंबई इंडियंस प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। उसने 7 मुकाबलों में 4 जीते हैं और 2 में हार मिली है।