Hindi News

indianarrative

IPL 2021: माही की मार से कांपी ऋषभ पंत की दिल्ली, IPL के फाइनल में 10वीं बार पहुंचे धोनी के CSK

MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 4विकेट से हरा दिया है। आखिरी ओवर्स में जाकर मैच फंस गया था तब एमएस धोनी की इस पारी ने कमाल कर दिया। इसी के साथ तीन बार की विजेता चेन्नई फाइनल में पहुंच गई है। दिल्ली हालांकि फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है। उसे क्वालीफायर-2खेलना है जहां उसका सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के आखिर में धमाकेदार पारी खेल अपनी टीम को आईपीएल 2021के फाइनल में पहुंचा दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है और एक बार फिर खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर्स में जब ज्यादा रन चाहिए थे, तब एमएस धोनी क्रीज पर आए और सिर्फ 6बॉल में ही 18रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13रनों की जरूरत थी। पहली गेंद पर मोईन अली (16) आउट हो गए। लेकिन इसके बाद धोनी ने अपना फिनिशर वाला रूप दिखाया। उन्होंने टॉम करन द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके मारे। और फिर चौथी गेंद पर एक और चौका मार टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले दिन ने अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51रन) के अर्धशतक की बदौलत मजबूत स्कोर खड़ा किया। शॉ (34गेंद, सात चौके, तीन छक्के) को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर जल्दी आउट हो गए, पर पंत (35गेंद, तीन चौके और दो छक्के) और शिमरॉन हेटमायेर (24गेंद में 37रन, तीन चौके, एक छक्का) ने चौथे विकेट के लिए 50गेंद में 83रन की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जॉश हेजलवुड ने 29देकर दिल्ली को पॉवरप्ले में शुरुआती दो विकेट झटके दिए जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शॉ का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। मोईन अली ने 27रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। ड्वेन ब्रावो ने तीन ओवर में 31रन देकर एक विकेट झटका।

 

जवाबा में टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही और पारी की चौथी ही गेंद पर फाफ डु प्लेसिस (1) रन बनाकर एनरिक नोर्त्या की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद गायकवाड़ और उथप्पा ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 110रन जोड़े। शानदार बैटिंग कर रहे उथप्पा (63) रन बनाकर टॉम करन की गेंद पर आउट हुए। इसी ओवर में करन ने शार्दूल को (0) पर आउट कर चेन्नई को दोहरा नुकसान पहुंचाया। अगले ही ओवर में अंबाती रायडू (1) रन आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ (70) की विकेट आवेश खान ने 19वें ओवर में चटकाई।  दिल्ली के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक मौका और है और वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से दूसरे क्वालीफायर में 13अक्टूबर को भिड़ेगी।