Hindi News

indianarrative

IPL 2021: कप्तान के तौर पर अपने आखिरी मैच में विराट कोहली ने मुसीबत ले ली मोल, जानें अब क्या होगा

courtesy google

आईपीएल 2021 में सोमवार को हुए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंचर्स बैंगलोर को चार विकेट से मात दी। केकेआर से मिली इस हार के साथ विराट का बैंगलोर को एक बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने का सपना टूट गया। विराट अपनी कप्तानी में आरसीबी को कभी आईपीएल खिताब नहीं जिता पाए। कप्तानी छोड़ देंगे।

कप्तान के तौर पर अपने आखिरी मैच में विराट कोहली एक बड़ी गलती कर गए… दरअसल, इस मैच में एक ऐसा मौका आया, जब विराट को अंपायर के साथ भिड़ते देखा गया। ये वाकया केकेआर की पारी के सातवें ओवर का था। यहां लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी आखिरी बॉल डाली तब गेंद सीधे केकेआर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के पैड पर जाकर लगी। इस पर चहल और बैंगलोर के अन्य खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया।

इसके बाद विराट ने तुरंत डीआरएस लिया। बाद में टीवी रिप्ले में देखने के बाद मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा को अपना फैसला बदलना पड़ा, जिससे विराट का डीआरएस लेना सही साबित हुआ। जैसे ही यह फैसला आया, वैसे ही अंपायर और विराट के बीच बहस होते देखी गई। हालांकि अच्छी बात यह हुई कि अंपायर और विराट के बीच बातचीत का अंत एक स्माइल के साथ हुआ।