Hindi News

indianarrative

इस खतरनाक गेंदबाज ने 4 गेंदों में किए 4 शिकार, एक से बढ़कर एक धुआंधार खिलाड़ी को चटाई धूल

courtesy google

क्रिकेट में हैट्रिक का एक नया रिकॉर्ड बना है। दरअसल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में जेसन होल्डर ने लगातार चार गेंदों पर विकेट झटके। दरअसल, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17 रनों से हराया। ये मैच जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी के नाम रहा। इस तेज गेंदबाज ने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट झटके। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने ये सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। होल्डर वेस्टइंडीज के लिए टी20 क्रिकेट में हैट्रिक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वो डबल हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं।

 

इन गेंदबाजों ने किया कमाल

राशिद खान– अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने लगतार 4 गेंदों 4 बल्लेबाजों को आउट करने का करिश्मा किया। उन्होंने साल 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशल मुकाबले में केविन ओब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट और सिमी सिंह को एक झटके में पवेलियन भेज दिया।

लसिथ मलिंगा– श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में लगातार 4 गेंदों में कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर का शिकार किया। मलिंगा टी-20 में ऐसा करिश्मा करने वाले दुनिया के पहले फास्ट बॉलर बने।

कर्टिस कैम्फर- दक्षिण अफ्रीका में जन्मे आयरलैंड के बॉलर कर्टिस कैम्फर ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के राउंड वन स्टेज में नीदरलैंड के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 बल्लेबाजों को आउट किया था। उन्होंने कॉलिन एकरमैन, रियान टेन डोइशे, स्कॉट एडवर्ड्स और रीलोफ वान डर मर्व का शिकार किया। टी-20 वर्ल्ड कप में ये मुकाम हासिल करने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए।