Hindi News

indianarrative

IPL 2022: बूम-बूम बूमराह का कहर, टी20 के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah का टी-20 में बड़ा धमाका

भारतीय और मुंबई इंडियंस टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20किक्रेट में इतिहास रच दिया है। बुमराह टी 20में 250विकेट अपने नाम दर्ज करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह कारनामा जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कर दिखाया है। बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर यह खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। हालांकि इस मैच में उन्हें एक ही विकेट मिला। बता दें,  टी20फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है।

दाएं हाथ के पेसर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया और मुंबई के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।  उन्होंने अब तक खेले 206टी20मैचों में 250विकेट चटकाएं  हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10रन देकर 5विकेट लेना रहा है। बुमराह ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ-साथ खास बात यह है कि वे 250टी20विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

वहीं भारतीय स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अमित मिश्रा टी20 फॉर्मेट में 250 से ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुकें हैं। अश्विन ने 278 टी20 मैचों में 274 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि चहल ने 238 मुकाबलों में 271 विकेट हासिल किए हैं। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 532 मैचों में 587 विकेट लिए हैं। ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।