टीम इंडिया की टी20 विश्व कप की शुरुआत खराब रही थी। अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों पहली बार हार का सामना करना पड़ा फिर लगातार न्यूजीलैंड से भी हर मिली जिसके बाद देश भर की निगाहें तीसरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पर टीकी थी। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हरा कर अपनी पहली जीत की शुरूआत की। अफगानिस्तान ने सुपर-12के मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में अफगानिस्तान 66 रनों के शेष रहते ही सीमट गई और टीम इंडिया ने अपनी पली जीत दर्ज कर ली। लेकिन इसी मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 13 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
टीम इंडिया की जीत में अहम रोल रोहित शर्मा और केएल राहुल ने निभाई। रोहित शर्मा ने 74 रन और केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान इन दोनों ने शानदार साझेदारी की और 2007 में बनाए गए एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी और मजबूत शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। यह पुरुष टी20 विश्व कप में भारत की ओर से अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
इससे पहले पुरुष टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था। इन दोनों ने 2007 टी20 विश्व कप में 136 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद भारत के लिए टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी रोहित ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ की थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने 2014 में खेले गए विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रन बनाए थे। टीम इंडिया इस विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी।